संत कबीर नगर:जिले में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है. घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक में बाइक सवार की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
कोहरे के चलते ट्रक में घुसी बाइक, दो की मौत
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से गोरखपुर से बस्ती जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में सामने खड़े ट्रक में उनकी बाइक जा घुसी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
गोरखपुर के रहने वाले युवक बस्ती जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कुर्थिया चौराहे पर एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे. गोरखपुर जिले के रहने वाले अमित श्रीवास्तव और संदीप श्रीवास्तव सुबह ड्यूटी के लिए बस्ती जा रहे थे. घने कोहरे के चलते ड्यूटी जाते समय दोनों युवक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसे. घटना में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों बाइक सवारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक के हेलमेट भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.