संतकबीरनगर:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं देर रात जिले में दो और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. वहीं डीएम और एसपी रात में ही मौके पर पहुंचे और सभी को और चौकसी बढ़ाने के लिए निर्देशित किया.
संतकबीरनगर: जिले में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 23 - संत कबीर नगर में हॉटस्पॉट
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
जिले के मगहर कस्बे शेरपुर मोहल्ले का एक युवक एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले कई लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. वहीं 2 दिन पूर्व मगहर के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिले में एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद मगहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई थी.
जिले के बखिरा कस्बे का रहने वाला युवक 3 दिन पूर्व मुंबई से लौटा था. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. इससे जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या 21 से बढ़कर 23 हो गई है. हालांकि पूरे मगहर कस्बे को प्रशासन ने पहले ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था. साथ ही पुलिस सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.