संत कबीर नगर : संत कबीर नगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बारावफात की जुलूस से लौट रहा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं 11 अन्य बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया गया. लेकिन घायलों में 6 बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम जैसा माहौल हो गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
आपको बता दें, यह सड़क हादसा जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दशावा गांव के मोड़ के पास का है. जानकारी के अनुसार, दुधारा थाना क्षेत्र के बस्ता गांव के रहने वाले युवक बारावफात का जुलूस देखकर लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रॉली सवार 13 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 अन्य गम्भीर बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 6 बच्चों की हालत गम्भीर बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है.