संत कबीर नगरः जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र में दाह संस्कार के दौरान बड़ हादसा हो गया. दाह संस्कार में गए दो बच्चे नदी में डूबने लगे. जहां डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के पौली के जिनवापुर हरिजन बस्ती का है. जहां बच्चों के बाबा रामदास की शनिवार को मृत्यु हो गई थी. मनोज पुत्र रघु, बाबा रामदास को मिट्टी देने रविवार की शाम घर पहुंचा, तो पता चला कि बाबा की मिट्टी कल ही हो गई थी. सोमवार की सुबह मनोज अपने भाई प्रियांशु, बादल व तीन अन्य बच्चों के साथ कुआनो नदी के दौलतपुर घाट पर अपने बाबा को मिट्टी देने पहुंचा. मिट्टी देने बाद सभी नदी में स्नान करने लगे. इस दौरान दोनों बच्चे बादल (12) और प्रियांशु (06) गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.
जब तक अन्य बच्चे शोर कर आस-पास के लोगों को बुलाते तब तक दोनों बच्चे डूब गए थे. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने गोताखोरों की मदद से जाल डलवा कर मृतकों के शव को बड़ी मुश्किल से बरामद किया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.