उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bhadohi News : मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर दो सगे भाइयों की मौत, मुंबई से तेरहवीं में शामिल होने आए थे गांव - Bhadohi in hindi

भदोही जिले में कच्ची दीवार के नीचे दबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों अपने पिता के साथ अपने बाबा की तेरहवीं में मुंबई से गांव आए हुए थे.

etv bharat
कोइरौना थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 7, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:45 AM IST

भदोहीः कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट उपरवार गांव में मंगलवार की शाम मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर अमरेश शर्मा के दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया. अमरेश का परिवार तेरहवीं में शामिल होने घर आया हुआ था. कच्चे घर में निर्माण कार्य चल रहा था. मिस्त्री और मजदूर मिट्टी के दीवार को गिरा रहे थे. इसी दौरान प्रतिनेश शर्मा 13 वर्ष एवं छोटे भाई मयंक शर्मा 8 वर्ष साइकिल चलाते हुए दीवार के पास पहुंच गए और गिरती हुई दीवार के नीचे दब गए, जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया अमरेश परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अमरेश के पिताजी का निधन हो गया था, जिसमें परिवार के सभी लोग घर आए थे. सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और कच्चे घर में निर्माण कार्य चल रहा था. मिस्त्री और मजदूर मिट्टी की दीवार को गिरा रहे थे. इसी दौरान प्रतिनेश शर्मा(13) और छोटा भाई मयंक शर्मा(8) साइकिल चलाते हुए दीवार के पास पहुंच गया. दोनों गिरती हुई दीवार के नीचे दब गए, जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दो भाई और एक बहन थे. क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व थानाध्यक्ष कोइरौना सहित भारी पुलिस टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है.

पढ़ेंः LIVE VIDEO OF ACCIDNET : कानपुर में अचानक गिरा बाउंड्री वॉल, दबकर नानी और नाती की मौत

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details