उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: बैंक में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी - संत कबीर नगर पुलिस

यूपी के संत कबीर नगर में 1 जनवरी को स्टेट बैंक की शाखा में चोरी हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अभी 6 आरोपी फरार चल रहे हैं.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त

By

Published : Jan 7, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: बीती 1 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक ब्रेजा गाड़ी समेत कुछ नकदी भी बरामद की है. अभी इस मामले के 6 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यह जानकारी एसपी बृजेश सिंह ने दी.

बैंक में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

बैंक में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • मामला संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का है.
  • बीती 1 जनवरी की रात चोरों ने शौचालय की दीवार काटकर बैंक में चोरी की थी.
  • चोर बैंक से जरूरी कागजात, सीसीटीवी और डीवीआर कंप्यूटर चुरा ले गए थे.
  • घटना के बाद पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लग गई थी.
  • स्वाट टीम और महोली थाने की पुलिस ने महुली थाना क्षेत्र के सकराइचा मोड़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • बैंक में चोरी करने वाले दो अभियुक्त भागवत यादव और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: पैसे के अभाव में नहीं मिला इलाज, होमगार्ड की मौत

दो आरोपियों भागवत यादव और दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य छह अआरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
- बृजेश सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details