संत कबीर नगर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के चलते जिले को रेड जोन में रखा गया है. बिना पास के वाहनों का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित है. फिर भी ऑटो चालक लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सैकड़ों ऑटो चालकों का चालान काटते हुए ऑटो जब्त किए गए.
संत कबीर नगर: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे ऑटो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
संत कबीर नगर में ट्रैफिक पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान काफी ऑटो चालक लोगों को बैठाए नजर आए. ऐसे में पुलिस ने इन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे.
बता दें कि जिले के मेहदावल बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस ने एसपी बृजेश सिंह के निर्देशन पर ऑटो चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत बिना पास के शहर में सवारी भर के जा रहे आटो को रोका गया और सैकड़ों ऑटो चालकों का चालान काटते हुए गाड़ियों को जब्त किया गया.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एसपी बृजेश सिंह के निर्देशन में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत बिना पास के शहर में सवारी भरकर घूम रहे ऑटो चालकों का चालान काट कर, वाहन जब्त किया जा रहा है.