उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मूर्ति विसर्जन करने जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा, 11 घायल - ट्रैक्टर ट्रॉली पलटे

संतकबीरनगर में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए.

ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटे
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटे

By

Published : Oct 5, 2022, 11:07 PM IST

संतकबीरनगर:जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत झुडिया पुल के पास एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. मूर्ति विसर्जन करने जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. ट्राली पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी घटनास्थल पर 3 दिन पहले नाले में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

मेहदावल सीओ राजीव यादव ने बताया मामला जिले के बेलहर थाना में स्थित झुडिया गांव का है. जहां ग्रामीण एक ट्राली में सवार होकर मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई. घटना में ट्रॉली पर सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को मेहदावल स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने 7 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय खलीलाबाद रेफर कर दिया.

चिकित्सालय में भर्ती 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना में घायल सभी लोग बेलहर थाना क्षेत्र के लोहरसन गांव के रहने वाले हैं. सभी लोगों को राहत बचाव करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं:बांदा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बच्चे की मौत, 20 घायल

यह भी पढे़ं:ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक लगा रहे परिवहन विभाग को लाखों की चपत, कार्रवाई के बजाए अधिकारी मस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details