संत कबीर नगर: जिले में निर्माणाधीन कबीर एकेडमी का बुधवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण धीमी गति से होने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.
मंत्री ने किया निर्माणाधीन कबीर एकेडमी का निरीक्षण, कार्यदायी संस्था को फटकार
संत कबीर नगर जिले में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने निर्माणाधीन कबीर एकेडमी का निरीक्षण किया. धीमी गति से निर्माण होने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई.
मंत्री ने पहले कबीर की समाधि और मजार पर मत्था टेका. उसके बाद 23 करोड़ की लागत से बन रहे कबीर एकेडमी का निरीक्षण किया. कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए मंत्री ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. मगहर कस्बे में बन रहे कबीर एकेडमी का निर्माण जुलाई 2020 में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन संस्था ही लापरवाही के कारण अभी तक निर्माण नहीं पूरा हो पाया है.
वहीं मंत्री ने कहा कि संत कबीर की नगरी से पूरे विश्व को शांति का संदेश जाता है. उन्होंने बताया कि जल्द की निर्माण कार्य पूरा होगा और पर्यटन की दृष्टि से यहां सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी. वहीं मगहर महोत्सव के संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बार महोत्सव का आयोजन देरी से किया जाएगा.