उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: सरकार के आदेश की हो रही अनदेखी, 15 नवंबर तक नहीं हुईं गड्ढा मुक्त सड़कें

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश की लगातार अनदेखी हो रही है. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहे. डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जिले की सड़कों की हालत खस्ता है.

सरकार की डेडलाइन खत्म, लापरवाह बना प्रशासन.

By

Published : Nov 17, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों को ठीक करने के लिए 15 नवम्बर तक की डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जिले की कई सड़कों की हालत आज भी बहुत खराब है. खलीलाबाद ज़िला मुख्यालय से होकर सिद्धार्थनगर जाने वाली मुख्य सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. बघौली ब्लॉक के कोपियां गांव के पास से तो लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है.

सरकार की डेडलाइन खत्म, लापरवाह बना प्रशासन.

जानें जिले में क्या है सड़कों की हालत-

  • जिले में कई सड़कें खराब हैं, बघौली ब्लॉक में राहगीर टूटी सड़कों पर गुजरने के लिए मजबूर हैं.
  • खलीलाबाद जिला मुख्यालय से सिद्धार्थनगर जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई है.
  • सरकार की दी गई डेडलाइन खत्म होने के बाद भी प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत नहीं की है.
  • 15 नवंबर तक सरकार ने यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था.

ज़िले की बहुत सी सड़कें आज भी गड्ढों में तब्दील और खस्ताहाल है. जिले का मुख्य मार्ग से खलीलाबाद जिला मुख्यालय से होकर सिद्धार्थनगर जाने वाली मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. बघौली ब्लॉक के कोपियां गांव के पास की सड़क पर गड्ढे होने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. सरकार की 15 नवंबर तक की डेडलाइन खत्म होने के बाद भी विभागीय जिम्मेदार पूरी तरह से खामोश हैं.


पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों से पूरे मामले पर जानकारी लेने ली जाएगी. आखिर 15 नवंबर गुज़रने के बाद भी अभी तक यह मुख्य मार्ग गड्ढा मुक्त क्यों नहीं हुआ है. इस समंध में एक्सईएन से बात की है और निर्माण सामाग्री को मौके पर गिरवा दिया गया है.
बब्बन उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details