संत कबीर नगर: जिले में बसपा के पूर्व सदर विधायक के घर शुक्रवार रात चोरों ने जेवरात समेत 2 लाख 60 हजार रुपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाच-पड़ताल की. वहीं घटना के दौरान घर के सदस्य छत पर सो रहे थे.
संत कबीर नगर: पूर्व विधायक के घर लाखों की चोरी - sant kabir nagar crime
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पूर्व सदर विधायक के घर में चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने पूर्व विधायक के घर से जेवरात समेत नकदी ले उड़े.
![संत कबीर नगर: पूर्व विधायक के घर लाखों की चोरी पूर्व विधायक के घर में चोरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:13:17:1593862997-up-san-02-mlas-home-burglary-visual-byte-up10034-04072020165917-0407f-1593862157-81.jpg)
जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहट ग्राम सभा के मस्जिदिया टोला में रहने वाले बसपा के पूर्व विधायक भगवानदास के घर में चोरों ने हाथ साफ किया. दरअसल चोरों ने अलमारी में रखे 10 हजार रुपये और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा दिए हैं. पूर्व बसपा विधायक की बहु इंदु की माने तो वह ऊपर छत पर सो रही थी. सुबह जगने के बाद कमरे में चोरी की जानकारी हुई.
अभी दो दिन पूर्व कोतवाली से फरार आरोपी का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है. दो दिनों बाद हुई चोरी की घटना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घर के सदस्य छत पर सो रहे थे. चाबी अलमारी में लगी थी. नकदी और जेवरात गायब हुए हैं. परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है.