भदोहीः गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कायस्थान गांव में दबंग पड़ोसी एक विवाहिता को जबरन उठा ले गया. उससे छेड़खानी का प्रयास किया. विवाहिता के परिजनों की ओर से थाने में छेड़खानी की तहरीर दी गई. इससे नाराज दबंग विवाहित की छोटी बहन को घर से उठाकर ले जाने लगे. किसी तरह किशोरी ने बचकर थाने में छेड़खानी की तहरीर दी. पुलिस ने छेड़खानी की जगह मारपीट में मुकदमा दर्ज कर लिया. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
आरोप है कि तीन दिन पूर्व दबंग पड़ोसी घर में घुसकर एक विवाहिता को जबरन अपने घर उठा ले गया. वहां उसने छेड़खानी का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. विरोध कर रही बहनों व पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया.