उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर दामाद को पिलाया जहर, मौत से पहले युवक ने वीडियो किया वायरल - कट्टे के बल पर दामाद को पिलाया जहर

यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक युवक को ससुराल वालों द्वारा कट्टे के बल पर जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. कुछ देर बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को युवक ने मरने से पहले बनाया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने दी जानकारी

By

Published : Sep 13, 2021, 8:20 PM IST

संत कबीर नगर :संत कबीर नगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के खलीलाबाद थाना कोतवाली का रहने वाला एक युवक अपने ससुराल गया था. आरोप है कि वहां ससुराल वालों ने युवक को कट्टे के बल पर जबरन जहर दे दिया. ससुराल से लौटते वक्त रास्ते में जब उसकी तबीयत अचानक खराब हुई, तब उसने अपना दोस्तों को फोन करके बुलाया.

मौके पर पहुंचे दोस्तों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. दूसरी तरफ इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपने ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई. वहीं पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. आनन-फानन में पुलिस भी सक्रिय हुई और मामले की जांच जुट गई है.

दरअसल, यह पूरा मामला एक सप्ताह पूर्व खलीलाबाद थाना कोतवाली के बड़ेला गांव का है. यहां मृतक दीपक कुमार की शादी थाना कोतवाली अंतर्गत जिगना गांव में जगराम चौधरी की बेटी रीना के साथ 2012 में हुई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद दीपक और उसकी पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था. किसी बात को लेकर 6 सितंबर की रात दीपक अपने ससुराल जिगना चला गया. रास्ते में लौटते हुए दीपक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसने अपने दोस्तों को कॉल कर बुलाया और बताया कि उसे जहर दिया गया है.

पूरी बात समझते ही दोस्त उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. हालात बिगड़ता देख, डॉक्टरों ने युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मौत से पहले दीपक अपना वीडियो बयान रिकार्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. वीडियो में उसने अपने ससुर और साले पर जबरन कट्टा सटाकर जहरीला पदार्थ खिलाने की बात कही है.

परिजनों ने दी जानकारी


जैसे ही मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले की पुलिस सक्रिय हो गई. दीपक की मौत के बाद उसके पिता ने कोतवाली खलीलाबाद में लिखित नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई. गांव के लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया. मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय कोतवाली ने आईपीसी एक्ट की धारा 302 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन अब आरोप यह है कि लगातार मृतक के परिजनों को ससुरालियों की तरफ से धमकी मिल रही है, जिससे मृतक के पिता सदमे में है.

इसे भी पढे़ं-अराजक तत्वों ने तोड़ी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, बौध अनुयायियों ने जमकर किया हंगामा


मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, पर हमारे परिवार को धमकियां लगातार मिल रही हैं. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस उन्हें पकड़ने की जहमत नहीं कर रही है. पूरे मामले पर सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मामले की विवेचना गोरखपुर पुलिस द्वारा की जा रही है. संत कबीर नगर की पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है. विवेचना के आधार पर तथ्यों को जुटाया जा रहा है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details