संतकबीरनगर:जिले में बखिरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बारात लेकर गए दूल्हे को लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को मुक्त कराया. पुलिस ने पीड़ित दूल्हे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जाने पूरा मामला
मामला जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव का है. यहां एक मुस्लिम परिवार अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचा था. धूमधाम से निकाह की रस्म हुई. इस दौरान दूल्हे को पता चला कि उसकी शादी साजिशन दूसरी लड़की से करा दी गई है. इस पर दूल्हे ने दूल्हन को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया.