संत कबीर नगर:सरकार आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में सरकारी शिक्षकों को राष्ट्रीय निष्ठा की ट्रेनिंग दे रही है. इसको लेकर संत कबीर नगर जिले में भी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को पांच दिवसीय निष्ठा की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत शिक्षकों को तकनीकी जानकारी के साथ हर वह जानकारी मुहैया कराई जा रही है, जिससे बच्चों के शैक्षिक स्तर को आगे बढ़ाया जा सके.
संत कबीर नगर जिले में सरकारी शिक्षकों को पांच दिवसीय राष्ट्रीय निष्ठा की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ अन्य कई जानकारियां मुहैया कराई जा रही हैं. इससे सरकारी शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को आगे बढ़ा सकेंगे.