संतकबीरनगर : जिले की एंटी रोमियो प्रभारी गौरी शुक्ला को आज लखनऊ में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं. बता दें, कि मिशन शक्ति अभियान के तहत संतकबीर नगर जिले में तैनात एंटी रोमियो प्रभारी गौरी शुक्ला ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को लेकर बेहतर कार्य किया था.
एंटी रोमियो प्रभारी गौरी शुक्ला जिले की धनघटा थाना क्षेत्र की महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात है. मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण रविवार को उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया है.
एंटी रोमियो प्रभारी गौरी शुक्ला ने बढ़ाया जिले का मान चौकी इंचार्ज गौरी शुक्ला ने अपने बेहतर कार्य से जिले का नाम रोशन किया था. चौकी इंचार्ज गौरी शुक्ला ने बताया, कि उनके लिए यह गौरव भरा पल था. गौरी शुक्ला को जिले की प्रथम महिला के रूप में मिशन शक्ति अभियान के तहत सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उनको यह सम्मान मिला है, वह बेहद ही गौरवपूर्ण है.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वह भविष्य में ईमानदारी और जिम्मेंदारी के साथ बेहतर कार्य करेंगी. गौरी शुक्ला का कहना है, कि वह ईमानदारी के साथ मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी.
इसे पढ़ें- कल होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, तैयारियों में जुटा प्रशासन