उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव संपन्न, सौरभ सिंह बने अध्यक्ष

संतकबीरनगर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ का चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में सौरभ सिंह अध्यक्ष, सौरभ पाण्डेय उपाध्यक्ष और दिनेश यादव पुस्तकालय मंत्री चुने गए. परिणाम घोषित होने के बाद छात्रनेताओं में खुशी का माहौल है.

छात्रसंघ चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारी.

By

Published : Aug 30, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर:जिले में हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. छात्रसंघ चुनाव में सौरभ सिंह अध्यक्ष, सौरभ पाण्डेय उपाध्यक्ष और अखिलेश यादव महामंत्री चुने गए. चुनाव की मतगणना तीन बजे से शुरू हुई.

चुनाव परिणाम घोषित होने पर छात्र नेताओं ने जमकर मनाया जश्न.

महाविद्यालय प्रशासन ने 6 बजे के बाद परिणाम घोषित किया, जिसके बाद विद्यालय परिसर में छात्र नेताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी.

दो बजे तक हुआ मतदान

  • हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गया.
  • छात्रसंघ चुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.
  • सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो 2 बजे तक चला.
  • दोपहर तीन बजे से मतों की गणना प्रारंभ की गई.
  • 6 बजे के बाद विद्यालय प्रशासन ने चुनाव परिणाम घोषित किया.

ये भी पढ़ें: संतकबीर नगर: हाईटेक हुआ सेमरियावां ब्लॉक, लोगों को मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा

  • चुनाव परिणाम में सौरभ सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रत्नेश्वर सिंह को 84 मतों से पराजित किया.
  • उपाध्यक्ष पद के लिए सौरभ पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश कुमार यादव को पराजित किया.
  • महामंत्री पद के लिए अखिलेश यादव ने राम अनुज मोरिया को 54 मतों से मात दी.
  • पुस्तकालय मंत्री दिनेश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शुभम मिश्रा को 154 मतों से पराजित किया.

छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आते ही विद्यालय गेट पर छात्र नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. ढोल नगाड़ों के साथ जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details