उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन पहुंचे युवा कल्याण राज्यमंत्री, लोगों को किया सम्मानित - क्षत्रिय सम्मेलन

यूपी के संत कबीर नगर जिले में क्षत्रिय समाज ने क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा कल्याण राज्य मंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक ने कई लोगों को सम्मानित किया.

etv bharat
क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री.

By

Published : Dec 29, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में क्षत्रिय समाज ने क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया. यहां पर क्षत्रिय वंश में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को क्षत्रिय समाज द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कल्याण राज्य मंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक मौजूद रहे. उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों को सम्मानित किया.

क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री.

क्षत्रिय सम्मेलन कार्यक्रम

  • संत कबीरनगर में क्षत्रिय समाज ने क्षत्रिय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया.
  • कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कल्याण राज्यमंत्री विभ्राट चंद्र कौशिक पहुंचे.
  • उन्होंने क्षत्रिय समाज में शिक्षा सहित अन्य कार्यों के लिए बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.
  • युवा कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि देश में CAA को लेकर विपक्ष पार्टियां लोगों में भ्रम फैला रही हैं.
  • जगह-जगह हिंसा करने वाले लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर नागरिकता संशोधन बिल(CAA) क्या है.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सबका समान अधिकार है, इसलिए इन भ्रामक सूचनाओं से बचें.

झारखंड हार के सवाल पर बोले राज्यमंत्री
झारखंड में हार के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि पार्टी से कुछ गलतियां हुई है, जिसको लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. जीत हार तो होती रहती है, लेकिन समीक्षा करके जो भी कमियां हैं, उसको दूर की जाएंगी. फिर से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी.

इसे भी पढ़ें:-संतकबीरनगर: पीडब्ल्यूडी के भ्रष्टाचार की खुली पोल, निर्माण के 20 दिन बाद ही धंसी सड़क

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details