संत कबीर नगर: एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन को लागू कराने के लिए पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. लेकिन यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में पुलिस की गरिमा को तार-तार कर दिया. जिसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.
संत कबीर नगर: नशे में धुत सिपाही की वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित - संतकबीरनगर में शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद उस पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
नशे में धुत सिपाही की वीडियो वायरल
नशे में धुत सिपाही की वीडियो वायरल
पढ़ें पूरा मामला-
जिले के खलीलाबाद पुलिस थाने में तैनात सिपाही भूपेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस सिपाही ने सुबह-सुुबह ही पुलिस की वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया. पुलिसकर्मी ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह अपने कपड़े और बेल्ट तक को नहीं संभाल पा रहा था. शराबी पुलिसकर्मी की इस पूरी हरकत को किसी शख्स ने अपने फोन में कैद करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शराब पीने की वीडियो का मामला सामने आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST