उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में किसान हित व भ्रष्टाचार को लेकर सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा ये...

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बर्बाद हो रही किसानों की फसलों के बारे में चिंता व्यक्त की. साथ ही कहा कि सभी पुलिस चौकियों में कम से कम 2 दमकल की गाड़ी होनी चाहिए.

संतकबीरनगर में किसान
संतकबीरनगर में किसान

By

Published : Apr 10, 2023, 4:33 PM IST

संतकबीरनगर:जिले के सपाइयों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंप मांगों को अविलंब माने जाने की मांग की है. इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में तेज हवाएं और तमाम जगह आग लगने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. संतकबीरनगर के सभी पुलिस चौकियों पर कम से कम 2 दमकल की गाड़ी उपलब्ध कराया जाए. जिससे आग लगने के किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. किसान की जली फसल, किसान बीमा योजना और अन्य शासकीय व्यवस्था से बिना भ्रष्टाचार के सही मूल्यांकन करा कर आर्थिक सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाए.

गेहूं क्रय केंद्र तत्काल प्रारंभ करके बिना किसी जातीय और धार्मिक भेदभाव के गेहूं की खरीद पारदर्शिता के साथ किया जाए. विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम गोवाट सियरकला भोवापार समेत आधा दर्जन गांव पूरी तरह से सरयू नदी में विलिन हो गया है. सभी घर गिर गए हैं. वहां के सैकड़ों लोग कठिनाइयों के साथ अपना जीवन काट रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि उनको इसी विकासखंड में उपरोक्त गांव में बसने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय. तहसील और थानों पर भ्रष्टाचार चरम पर है. उस पर तत्काल रोक लगाया जाए.

जनपद के सभी थानों चौकियों में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है. हर काम के लिए रेट फिक्स कर दिया गया है. इस पर तत्काल रोक लगाया जाए. जनपद संत कबीर नगर में जाति और धर्म देखकर न्याय दिया जा रहा है. यह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए घातक है. इस पर तत्काल रोक लगाया जाए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इस पर तत्काल रोक लगाया जाए. जनहित के इस तमाम मुद्दों का स्वयं संज्ञान में लेकर यथाशीघ्र कार्रवाई न करने पर समाजवादी पार्टी व्यापक जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें-सीतापुर में डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित रोडवेज बस, तीन की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details