संत कबीर नगर: कोरोना वायरस को लेकर देश सहित प्रदेश के हालात बदतर हो गए हैं, इसके बचाव के लिए सरकार लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ छिड़ी लड़ाई में सपा नेता जयराम पाण्डेय ने आवश्यक उपकरणों और दवाइयों की खरीद के लिए जिला प्रशासन को 50 हजार रुपये की नकद सहायता राशि सहयोग के रूप दी.
सपा नेता जयराम पाण्डेय की इस पहल की डीएम रवीश गुप्ता ने भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हालांकि मौजूदा समय में सरकारी कोष में पर्याप्त धनराशि है. फिर भी सपा नेता जयराम पाण्डेय की यह पहल औरों के लिए एक सीख है, जो वास्तव में समाज के लिए कुछ करने की चाहत रखते हैं.