संतकबीरनगर: SP ने लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील - संतकबीर नगर खबर
पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है. संतकबीरनगर जिले में प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया रहा है. इस दौरान एसपी बृजेश सिंह ने शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और सभी को मास्क पहनने की अपील की.
संतकबीरनगर:कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है. लोगों से लगातार अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. जिले में प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. साथ ही भीड़ बढ़ती देख प्रशासन ने जिले की सभी दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही खुलने का निर्देश दिया है.
हालांकि, इस दौरान मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. वहीं प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान एसपी बृजेश सिंह ने शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और सभी को मास्क पहनने की अपील की.
एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि शाम के समय मार्केट में लोगों की भीड़ देखी जा रही थी. बिना काम के लोग अपने घरों से निकल रहे थे. जिसको लेकर अब जिले में दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है. अब जिले में दुकान सुबह 10 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खुले रहेंगे. इसी समय में ही लोग अपने जरूरत के सामान की खरीदारी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कर सकते हैं.
बृजेश सिंह ने यह भी कहा कि बिना काम के कोई भी व्यक्ति अगर अपने घरों से निकलता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. जो भी अपने घरों से निकले मास्क का प्रयोग जरूर करें. पुलिस खुद भ्रमण कर लोगों में मास्क बांट रही है और लोगों को जागरुक भी कर रही है.