उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटों ने पिता के शव को जेसीबी से किया दफन - संतकबीरनगर समाचार

यूपी के संतकबीरनगर में तीन बेटों ने कोरोना के खौफ से अपने पिता को कंधा नहीं दिया, बल्कि उनके शव को जेसीबी से गड्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

sons buried father body with JCB in Santakbirnagar  थाना बेलहर क्षेत्र में जेसीबी से शव को दफनाया  संतकबीरनगर में बेटों ने पिता के शव को जेसीबी से दफनाया  Body buried in JCB in station Belhar area  Bodies buried with JCB in Parsa Shukla village  sons buried father body with JCB in parsa Shukla village  परसा शुक्ल गांव में बेटों ने पिता के शव को जेसीबी से दफनाया  संतकबीरनगर समाचार  sant kabir nagar news
वायरल वीडियो.

By

Published : May 31, 2021, 12:57 AM IST

संतकबीरनगरः जिले में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बेटों ने कोरोना के खौफ से अपने पिता को कंधा नहीं दिया, बल्कि उनके पार्थिव शरीर को जेसीबी से श्मशान घाट ले गए और जेसीबी से ही गड्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

कोरोना संक्रमित होने के बाद पिता को घर ले आए थे बेटे
थाना बेलहर क्षेत्र के परसा शुक्ल गांव निवासी राम ललित की तबीयत काफी दिनों से खराब थी. रामललित को उनके तीन पुत्रों ने गोरखपुर एक निजी अस्पताल भर्ती में इलाज करवा रहे थे. यहां उनकी हालत में किसी भी तरह की सुधार नहीं हो रहा था. कुछ दिन बाद डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण बताकर मरीज का इलाज करने से पल्ला झाड़ लिया. वहीं, पिता को कोरोना संक्रमित होने की बात सुनते ही परिजनों ने निजी अस्पताल से घर ले आए. यहां कुछ दिन कुछ दिन बाद रामललित की की दम घुटने से मौत हो गई. पिता की मौत होने के बाद तीनों बेटों ने अपने पिता के शव को जेसीबी मंगवा कर उन्हें गड्ढे में दफन कर दिया.

जेसीबी से शव ले जाते बेटे.

यह भी पढ़ें-गंगा में उतराने लगे रेत में दफन शव, वीडियो आया सामने

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पिता के शव को जेसीबी से लाते और दफनाते हुए का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि बेटों ने पिता का शव को दो दिन पहले शुक्रवार को जेसीबी से दफनाया था. ग्रामीणों की मानें तो मृतक रामलालित काफी दिनों से टीबी का पेशेंट था, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी. बच्चों ने उसे कोरोना संक्रमित समझकर मुखाग्नि देने से इंकार कर दिया और उन्हें जेसीबी से गड्ढा खोदकरदफन कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details