संतकबीरनगर: जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते बेटे ने शनिवार देर शाम मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला मेहदावल थाना क्षेत्र के एकला गांव का है. एकला गांव निवासी प्रमोद शुक्ला मां से अपनी पत्नी को मायके ले जाने के लिए काफी दिनों से जिद कर रहा था. मां विमला देवी लगातार उसको मना कर रही थी. इसी बात से नाराज युवक का मां से झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर बेटे ने चाकू से मां की हत्या कर दी.