संतकबीरनगरःकोरोना महामारी के चलते जहां पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया हैं. वहीं इस लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए कामगार अब बेरोजगार हो गए हैं. कामकाज बंद हो जाने से मजदूर अपने घरों की तरफ पलायन करने लगे हैं. वाहन न मिलने के कारण मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.
संतकबीरनगरः ईटीवी भारत की पहल से सैकड़ों मजदूरों को मिला खाना, पैदल जा रहे हैं बिहार - पलायन करते मजदूर
यूपी के संतकबीरनगर जिले में पलायन को मजबूर मजदूरों को समाजसेवियों ने खाना खिलाया. ये सभी मजदूर गोंडा से बिहार पैदल जा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते इन मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई. वहीं ईटीवी भारत की पहल से इन मजदूरों को खाना मिल सका.
गुरुवार को गोंडा से बिहार पैदल यात्रा कर रहे मजदूर जिले में पहुंचे. भूख और प्यास से तड़प रहे इन लोगों को समाजसेवियों ने भोजन की व्यवस्था कराई. समाजसेवी गणेश चौहान ने बताया कि इन मजदूरों को पिछले तीन दिनों से खाना नहीं मिला था. उन्होंने बताया कि मोदी मोबाइल किचन के माध्यम से रोज सैकड़ों लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. इन मजदूरों के बारे में ईटीवी भारत के माध्यम से जानकारी लगी थी कि गोंडा से बिहार जा रहे सैकड़ों लोग भूख से तड़प रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर: लॉकडाउन के चलते ठप हुआ कुम्हारों का धंधा