उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर में समाजसेवी ने कराई गरीब युवक की शादी - शिव शंकरपुर गांव

यूपी के संत कबीर नगर में एक गोलू नाम के समाजसेवी ने खुद के खर्चे से एक गरीब युवक की शादी कराई. विवाह कार्यक्रम के दौरान गांव और लड़की पक्ष के तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे. वहीं समाजसेवी गोलू सिंह का पूरा परिवार भी मौके पर मौजूद रहा.

etv bharat
विवाह कार्यक्रम.

By

Published : Oct 5, 2020, 7:50 AM IST

संत कबीर नगर:जिले में एक युवा समाजसेवी ने मानवता की मिसाल पेश की है. इस युवा समाजसेवी ने पहले एक गरीब परिवार के शादी के पूरे खर्चे का बीड़ा उठाया, फिर पूरा रीति-रिवाज के साथ शादी का कार्यक्रम भी संपन्न करवाया.

जानकारी देते समाजसेवी.

मामला खलीलाबाद तहसील के शिव शंकरपुर का है. यहां 15 साल से अनाथ का जीवन जी रहे वीरू नाम के युवक को समाजसेवी गोलू सिंह ने उसकी शादी कराई. गौरतलब हो कि शिव शंकरपुर के रहने वाले गोलू सिंह ने 15 साल पूर्व एक मासूम अनाथ बच्चे को सहारा दिया था, जो आज 30 वर्ष का हो चुका है. समाजसेवी गोलू सिंह ने अब उस युवक की शादी कराई है.

विवाह कार्यक्रम के दौरान गांव और लड़की पक्ष के तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे. वहीं समाजसेवी गोलू सिंह का पूरा परिवार भी मौके पर मौजूद रहा. विवाह कार्यक्रम रीति-रिवाज से सम्पन्न कराकर बरातियों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई. विवाह कार्यक्रम समाजसेवी गोलू सिंह के फार्म हाउस पर हुआ. इस पूरे मामले पर समाजसेवी गोलू सिंह ने बताया कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की है. अगर लोग ऐसे लोगों की मदद करें तो उन्हें भी समाज में एक स्थान दिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details