उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई विधायक श्याम प्रकाश ने संतकबीर नगर के सांसद को गुंडा बताते हुए फेसबुक पर डाली पोस्ट - संत कबीर नगर सांसद

संतकबीरनगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा से भाजपा विधायक राकेश सिंह के बीच हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. मामले में हरदोई के भाजपा विधायक कूद पड़े हैं.

By

Published : Mar 8, 2019, 5:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: बीजेपी सांसद और विधायक के बीच हुई आपस में 'बूट स्ट्राइक' में बीजेपी के विधायक भी अपने विधायक के पक्ष में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. अपने सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले हरदोई के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने दोनों पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी के लिए लिखा है 'शरद त्रिपाठी जैसे गुंडे सांसद पर तत्काल मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जाए साथ ही साथ उन्होंने सांसद को बीजेपी के लिए 'कलंक' लिखते हुए पोस्ट अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर डाली है.'

विधायक श्याम प्रकाश ने सांसद को गुंडा बताते हुए फेसबुक पर डाली पोस्ट

बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने कुछ दिन पहले एक कविता के माध्यम से सीएम योगी पर निशाना साधा था. हालांकि फेसबुक पर सांसद को गुंडा बताते हुए पोस्ट डालने के बाद बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश दोनों पक्षों के खिलाफ गलती करने वाले के खिलाफ कानूनी और पार्टी स्तर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं.

अब भाजपा विधायक अपनी लिखी पोस्ट से पलट गए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने जो पोस्ट डाली थी वह जल्दबाजी में डाली थी. सांसद और विधायक के बीच हुए झगड़े की वह निंदा करते हैं. उनकी मांग है कि पार्टी जांच कराकर, जिसकी गलती हो उसके खिलाफ कार्रवाई करे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details