संतकबीरनगर: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन-3 घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं संतकबीरनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिले को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया है. इसके बावजूद जिले की नवीन सब्जी मंडी में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. यहां व्यापारी और खरीदार सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
संतकबीरनगर: नवीन सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले की मंडी समिति में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता नजर आया. वहीं मंडी सचिव अमित गुप्ता का कहना है कभी-कभार व्यापारियों की भीड़ एकाएक बढ़ जाती है.
नवीन सब्जी मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण से बेखौफ लोगों की भारी भीड़ लगती हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग नियम की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आती हैं. जिले में अब तक 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से एक मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुका है.
मंडी सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मंडी में लगाई गई है, लेकिन कभी-कभार व्यापारियों की भीड़ एकाएक बढ़ जाती है, जिसको लेकर मंडी समिति पूरी तरह से सक्रिय है.