संतकबीर नगर: कोरोना काल से जहां एक तरफ पूरा भारत जंग लड़ रहा है, वहीं इस महामारी ने लोगों की रोजी-रोटी भी छीनी है. लोग बेरोजगार हो गए हैं. इनके लिए जिले का एसबीआई आरसेटी सेंटर किसी संजीवनी से कम नहीं है. क्योंकि यह सेंटर जिले के युवा, महिला और युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उद्यमी बना रहा है. यही नहीं प्रशिक्षण ले चुके लोगों को यह सेंटर लोन भी मुहैया करा रहा है, ताकि लोग अपना रोजगार कर सकें और अपने परिवार का पूरा खर्चा चला सके.
जिले में अब महिलाएं और बेटियों को हुनरमंद बनाए जाने लगा है. इसके जरिए यह लोग रोजगार पा रही हैं और अपने और पूरे परिवार का खर्चा भी उठा रही हैं. एसबीआई आरसेटी सेंटर द्वारा की गई इस पहल से हुनरमंद हो रहे हाथों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे अपनी रुचि के अनुसार वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रही हैं. इस सेंटर में सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, मोमबत्ती-अगरबत्ती बनाना, कृषि उद्यमी और पोल्ट्री, मत्स्य पालन सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण लेकर लोग खुद का रोजगार कर अपने हाथों को मजबूत बना रहे हैं. इस प्रशिक्षण की बदौलत आज महिलाएं अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार का खर्चा चला रही हैं. वही दूसरे को भी प्रशिक्षित कर रही हैं. प्रशिक्षण लेकर महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.