उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: जिले के लोगों को मिली पार्क की सौगात, राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने किया शिलान्यास - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला उद्यान पार्क

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को राज्यमंत्री श्रीराम चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को उद्यान पार्क की सौगात दी है.

laid foundation stone of park
पार्क की सौगात

By

Published : Mar 12, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले के लोगों के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. योगी सरकार ने जिले के लोगों के लिए एक पार्क की सौगात दी है, जिसका गुरुवार को शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने इस पार्क का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के स्टॉल भी लगाए गए थे.

राज्यमंत्री ने दी पार्क की सौगात.
दरअसल जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने जिला उद्यान पार्क की सौगात दी गई है. जिसका गुरुवार को राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने शिलान्यास किया. डेढ़ करोड़ की लागत से इस पार्क का निर्माण कराया जाएगा, जिसका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला उद्यान पार्क रखा गया है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का मरीज

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जहां पर जिले के कई चिन्हित किसानों को अनुदान के तौर पर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र मंत्री श्रीराम चौहान ने दिया. राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि जिले को बेहतर सुविधा मुहैया कराने और अनुकूलित वातावरण के लिए इस बार सौगात दी गई है, जिससे यहां के लोगों को बेहतर वातावरण और मनोरंजन हो सके.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details