उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः जिले में बदमाशों का कहर, बीच चौराहे पर दुकानदार को मारी गोली - दुकानदार को गोली मार दी

यूपी के संतकबीर नगर जिले में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देख घायल दुकानदार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

जिले में बदमाशों का कहर, बीच चौराहे पर दुकानदार को मारी गोली.

By

Published : Sep 3, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरः जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में बदमाश व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. वहीं बीच बचाव में आए दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

जिले में बदमाशों का कहर, बीच चौराहे पर दुकानदार को मारी गोली.


मंगलवार को दोपहर शनिचरा बाजार में एक व्यापारी एक दुकान पर माल डिलीवरी के लिए आया हुआ था. व्यापारी माल डिलीवरी कर रुपए से भरा बैग जैसे ही लेकर निकला पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया. घटना को देख दुकानदार कमलेश बीच-बचाव में आया तो बेखौफ बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

इसे भी पढ़ेंः- संतकबीर नगर: सूर्या स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले 47 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुछ बदमाश एक दुकानदार को गोली मार दिए और डिलीवरी करने आए व्यापारी का 27 हजार रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए हैं.मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-ब्रजेश सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details