संतकबीर नगरः जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में बदमाश व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. वहीं बीच बचाव में आए दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
मंगलवार को दोपहर शनिचरा बाजार में एक व्यापारी एक दुकान पर माल डिलीवरी के लिए आया हुआ था. व्यापारी माल डिलीवरी कर रुपए से भरा बैग जैसे ही लेकर निकला पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया. घटना को देख दुकानदार कमलेश बीच-बचाव में आया तो बेखौफ बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.