उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: हाईटेक हुआ सेमरियावां ब्लॉक, लोगों को मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा

यूपी के संतकबीर नगर जिले में सेमरियावां ब्लॉक को हाईटेक सुविधाओं के मामले में प्रदेश में नंबर वन बनाने की तैयारियां पूरी हो गई है, जिसके चलते जर्जर भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, बैठने के लिए पक्के बेंच, गोल चबूतरा जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है.

वाटर कूलर की मरम्मत करता युवक.

By

Published : Aug 28, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले के सेमरियावां ब्लॉक की तस्वीर बदल चुकी है. ब्लॉक को प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. यह सब ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद अंसारी एवं बीडीओ आरके चतुर्वेदी की आपसी तालमेल के बाद संभव हुआ है.

जानकारी देते ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद अंसारी.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: वेतन विसंगतियों को लेकर आंदोलन की राह पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर

सेमरियावां ब्लॉक हुआ हाईटेक-
  • हाईटेक सुविधाओं के मामले में जिले के सेमरियावां ब्लॉक को प्रदेश में नंबर वन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
  • जिसके तहत यहां आने वाले जरूरतमंदों एवं अन्य को निःशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलेगी.
  • जिससे जरूरतमंदों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण कागजात भी मिनटों में मिल सकेंगे.
  • साथ ही ब्लॉक मुख्यालय को आकर्षक रूप देने के लिए भी कार्य करवाये जा रहे हैं.
  • जिसके तहत जर्जर भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, पक्के बेंच, गोल चबूतरा, आरओ मशीन, शौचालय आदि का निर्माण अपने अंतिम चरण में है.
  • ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद अंसारी एवं बीडीओ आरके चतुर्वेदी की आपसी तालमेल के बाद ये सब संभव हुआ है.

ब्लॉक मुख्यालय के विकास को लेकर पुराने प्रमुखों ने कोई रुचि नहीं दिखाई थी, जिसके कारण ब्लॉक मुख्यालय की हालत काफी खराब थी, जिसको दुरुस्त कराने के लिए मैंने आलाधिकारियों से सम्पर्क कर इसके समुचित विकास की रेखा खींची. मेरी सदैव यही कोशिश रहती है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, जिसके लिए वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
-मुमताज अहमद अंसारी, ब्लॉक प्रमुख, सेमरियावां

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details