उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगरः सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे अनुदेशक - santkabir nager today news

यूपी में महिलाओं और छात्राओं के साथ बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए सरकार ने नई पहल की है. इसके तहत सरकारी स्कूल के जूनियर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे अनुदेशक
सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे अनुदेशक

By

Published : Jan 12, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगरः छात्राओं के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार ने नई पहल पेश की है. सरकारी स्कूल के जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं अपनी सुरक्षा खुद कर सके इसके लिए उनको बाकायदा आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत जिले के अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अनुदेशक हर विद्यालय में जाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे.

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे अनुदेशक.
जिले के सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाले अनुदेशकों को बकायदा ट्रेंनिंग दी जा रही है. इसके बाद जूनियर विद्यालय में पहुंचकर अनुदेशक छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर उनको खुद की सुरक्षा के गुर सिखांएगे.

ट्रेनिंग में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को जूडों कराटे, मार्शल आर्ट सहित अन्य जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत वह किसी भी गंभीर परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा खुद कर सके और अपने आप को किसी भी परिस्थितियों में सुरक्षित महसूस कर सकें. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जिले के व्यायाम अनुदेशकों को बाकायदा ट्रेनिंग दे रहा है.


छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए अनुदेशकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेंड होने के बाद यह अनुदेशक जिले के हारून ब्लॉक के जूनियर विद्यालय पर पहुंचेंगे, जहां पर सरकारी स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देंगे.
- जिलाजीत त्रिपाठी, ट्रेनर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details