संतकबीरनगर: जिले के कम्हरिया गांव के पास बने सरयू नहर का बांध टूट जाने से लगभग 100 बीघा खेत जलमग्न हो गए. इसकी वजह से किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. विभागीय उदासीनता की वजह से चंद दिनों पहले लगाई गई धान की फसल को किसान अब अपनी आंखों के सामने बर्बाद होता देखने को मजबूर हो गए हैं.
संतकबीरनगर: सरयू नहर में बना बांध टूटा, किसानों का 100 बीघा खेत जलमग्न
बखिरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में बना सरयू नहर का बांध टूट गया. इससे किसानों के लगभग 100 बीघा खेत जलमग्न हो गए और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं. कई बार जनपद में सरयू नहर का बांध के टूटने की शिकायत विभाग को दी जाती है. लेकिन जिम्मेदार इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
संतकबीरनगर में सरयू नहर का बांध टूटा.
सरयू नहर का निर्माण न होने से परेशान किसान
- केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की हालत सुधारने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं.
- दूसरी तरफ सरयू नहर के निर्माण कार्य में की गई अनियमितताएं किसानों पर भारी पड़ रही हैं.
- भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही किसानों के चेहरे खिल उठे.
- किसानों ने अपने खेतों में धान की बुवाई करनी शुरू कर दी.
- कुछ दिनों बाद ही सरयू नहर का बांध टूट जाने की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.
- बता दें कि लगभग 100 बीघा खेत इस बांध के टूट जाने से प्रभावित हो चुके हैं.
- ताजा मामला बखिरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया ग्राम पंचायत का है.
- आज स्थिति यह है कि किसान अपनी आंखों से अपनी फसलों को बर्बाद होता देख रहे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST