संतकबीर नगर : जिले के एक गांव निवासी किशाेरी मंगलवार की शाम शौच के लिए बाहर गई थी. इस दौरान गांव के ही 2 दबंग युवकाें ने उसका रास्ता राेक लिया. इसके बाद किशाेरी काे खींचकर झाड़ियाें में लेते गए. किशाेरी ने शाेर मचाने की काेशिश की ताे उसका मुंह दबा लिया. इसके बाद दाेनाें युवकाें ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद दाेनाें आराेपी फरार हाे गए. किशाेरी ने घर पहुंचकर परिजनाें काे घटना की जानकारी दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दाेनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया.
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव निवासी एक व्यक्ति की 13 साल की बेटी मंगलवार की देर शाम गांव के सिवान में शौच के लिए जा रही थी. परिजनाें के अनुसार, गांव के रहने वाले दो दबंग युवकों ने पीछा कर किशाेरी काे दबाेच लिया. इसके बाद उसे खींचकर झाड़ियाें में ले गए. किशाेरी ने शाेर मचाने की काेशिश की ताे उसका मुंह दबा दिया. किशाेरी ने उनके सामने हाथ जाेड़े लेकिन इसके बावजूद वे नहीं माने. दाेनाें युवकाें ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद फरार हाे गए.