संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले के धमैचा ग्राम निवासी व ओडिशा में तैनात सीआरपीएफ जवान की दो दिन पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद जवान का शव सोमवार की देर रात गांव पहुंचा. वहीं, शव के गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों की आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. साथ ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए जमकर हंगामा काटा. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने जवान के शव का दाह संस्कार किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
वहीं, संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के धमैचा ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान की मौत को संदिग्ध बताते हुए परिजनों ने मुआवजे के साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना से पूरे गांव में जहां मातम पसर गया. वहीं, शव के घर पहुंचने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.