संत कबीर नगर : कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कुश्ती के महा मुकाबले का उद्घाटन किया जिले के टुंगपार गांव में आयोजित कुश्ती महा मुकाबले में सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर उद्घाटन किया. पूर्वांचल में विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके कुश्ती के खेल को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस खेल के प्रति युवाओं का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के लिए इस मुकाबले का आयोजन कराया गया था.
सूर्य प्रताप शाही ने किया कुश्ती महामुकाबले का उद्घाटन, कहा हवा में है महागठबंधन - BJP
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संत कबीरनगर में आयोजीत कुश्ती के महामुकाबले का उद्घाटन किया. कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. साथ ही विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा की महागठबंधन पहले भी हो चुके हैं लेकिन हम इससे घबराने वाले नहीं हैं.
तुंगपार गांव में आयोजित हुए इस कुश्ती मुकाबले में जिले के युवा पहलवानों सहित बस्ती और गोरखपुर जनपद के पहलवान विभिन्न भार के मुकाबले में एक दूसरे से जोर आजमाइश करते दिखे. वहीं इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की. खासकर सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश होने के अगले दिन इस कुश्ती महा मुकाबले के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर ने बजट में किसानों के लिए दिए जाने वाले राशि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में सभी किसानों को मदद मिलेगी.
वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती को शुरुआत से ही महत्वता दी गई है साथ ही इस खेल के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है और उन्हें आगे राज्य और देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत होती है. वहीं महागठबंधन पर उन्होंने कहा की महागठबंधन पहले भी हो चुके हैं लेकिन हम इससे घबराने वाले नहीं हैं और आने वाले चुनाव में हम 74 से ज्यादा सीटें लाएंगे गठबंधन चाहे एक से हो या दो से हो भारतीय जनता पार्टी को किसी से कोई खतरा नहीं है. हम आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.