संतकबीरनगर:बखिरा पक्षी अभयारण्य को रामसर साइट में शामिल किया जाना है. इसके लिए योगी सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. रामसर साइट घोषित होने के बाद इस वेटलैंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद बखिरा पक्षी अभयारण्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तकनीकी सहयोग व आर्थिक मदद भी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं देती हैं. इससे क्षेत्र में पर्यटन बढ़ने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.
यूपी में अभी आठ वेटलैंड हैं. इसमें आगरा का सूर सरोवर, उन्नाव का नवाबगंज पक्षी विहार, गोंडा का पार्वती अरंगा, मैनपुरी का समान पक्षी विहार, रायबरेली का समसपुर पक्षी विहार शामिल है. इसके अलावा हरदोई के सांडी पक्षी विहार, सरसई नावर और ब्रज घाट से नरोरा तक के हिस्से को पहले ही रामसर साइट घोषित किया जा चुका है. अब बखिरा पक्षी अभयारण्य को रामसर साइट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है है. इससे वेटलैंड की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग होगी. साथ ही देश के ही नहीं बल्कि विदेशी पक्षी प्रेमियों की आवाजाही यहां बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.