उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का कारनामा, दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली, DIG हुए लोटपोट - दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली

रायफल लोड करने के लिए कहा गया तो, संतकबीर नगर में दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली. इसे देखकर बस्ती रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज हंसते-हंसते लोटपोट हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 11:58 AM IST

संतकबीर नगर में दारोगा ने राइफल की नली में डाल दी गोली

संतकबीर नगर :उत्तरप्रदेश के जिले संतकबीर नगर के खलीलाबाद थाने के पुलिसकर्मी अपने हथियारों के उपयोग के बारे में नहीं जानते. इसका खुलासा मंगलवार को उस समय हुआ, जब बस्ती रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज ने थाने का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान खलीलाबाद थाना पहुंचे. उन्होंने इस थाने में पुलिसकर्मियों के हथियार देखे. उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पिस्टल, रायफल, टीयर गन और दूसरे हथियार चलाकर दिखाने को कहा. इस दौरान कई पुलिसकर्मी रायफल में गोली नहीं डाल पाये. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने बताया कि इस तरह का निरीक्षण बीच-बीच में होता रहता है. रिहर्सल और ट्रेनिंग के जरिये इन खामियों को दूर किया जाएगा.

खलीलाबाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को हथियार चलाने का कितनी जानकारी है, इसका खुलासा मंगलवार को डीआईजी के दौरे के दौरान हुआ. जब डीआईजी आर के भारद्वाज ने एक सब इंस्पेक्टर को बुलाया और हथियार चलाकर दिखाने को कहा, तो सब इंस्पेक्टर ने उनके सामने राइफल की नली में गोली डाल दी. उसकी यह हरकत देखकर डीआईजी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस निरीक्षण के दौरान ईटीवी भारत संवाददाता भी वहां मौजूद थे.

निरीक्षण के बाद मीडियकर्मियों से रूबरू हुए डीआईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि हम लोगों का वार्षिक निरीक्षण होता है. हम इसकी दो हफ्ते पहले सूचना देते हैं कि किस थाने, इलाके और पुलिस ऑफिस का निरीक्षण होगा. उसी के तहत स्थानों और पुलिस थानों का निरीक्षण किया गया. उस दौरान, जो कमियां मिलीं उनको बताया गया है. निरीक्षण का मकसद विभाग के अंदर मिलने वाली कमियों को दूर करना होता है. जो भी आंकलन है, उस पर पुलिस अधीक्षक ने ध्यान दिया है और भविष्य में सुधार दिखायी देगा.

सब इंस्पेक्टर के राइफल की नली में गोली डालने को लेकर डीआईजी ने कहा कि कोतवाली में जो भी खामियां मिली है. वो ट्रेनिंग और रिहर्सल न होने की वजह से हुईं. इस कमी को दूर किया जाएगा. उम्मीद है कि अगले निरीक्षण में ये कमियां नहीं मिलेंगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुंह से गोली चलाने और ठांय-ठांय की आवाज निकालने के लिए मजाक का पात्र बन चुकी है. 2018 में संभल में एक एनकाउंटर के दौरान जब पुलिसकर्मी का हथियार बेकार हो गया, तो वह मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने लगा था. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश से अपराध खत्म करने की बात पुलिस के बल पर ही करते हैं. ऐसे में सब इंस्पेक्टर का आर्म्स के प्रति अधूरा ज्ञान चर्चा का कारण बन गया है.

ये भी पढ़ें- मऊ में घर में आग लगने से परिवार के 5 सदस्य जिंदा जले

Last Updated : Dec 29, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details