उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दो तमंचे के साथ जिंदा कारतूस बरामद - sant kabir nagar police

संत कबीर नगर पुलिस ने लूट के एक मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और बाइक बरामद की गयी है.

संत कबीर नगर पुलिस
संत कबीर नगर पुलिस

By

Published : Nov 12, 2021, 10:43 PM IST

संत कबीर नगर : जिले के महुली थाना इलाके में 19 अक्टूबर को हुई लूट की वारदात में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 30 हजार रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, 6 जिंदा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर समेत दो बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने 90 हजार रुपये से अधिक की लूट को अंजाम दिया था.

धनघट सीओ रामप्रकाश और अंडर ट्रेनिंग सीओ राजीव यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 19 अक्टूबर को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के बारे में सुराग मिला है. मुखबिर ने बताया कि महुली थाना क्षेत्र के डोमाडीह गांव निवासी आलोक यादव उर्फ गोलू, सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू तथा महुली थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी कृष्ण मोहन पांडेय उर्फ गोल्डन, महुली थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी सूरज व बिहार राज्य के जिला गोपालगंज, थाना थावे के चिट्टू टोला गांव निवासी मनमोहन पांडेय क्षेत्र के कडसर गांव के पास नकहा पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं.

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक लेकर भागने लगे. पुलिस ने घेरकर आरोपियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आलोक यादव उर्फ गोलू के पास से 12 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ ही 5500 रुपये बरामद हुए. मनमोहन कुमार पांडेय की तलाशी के दौरान पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा और 4 जिंदा कारतूस के साथ 4700 रुपये बरामद हुए. आरोपियों के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें एक रजिस्टर और अन्य कागजात थे. सीओ रामप्रकाश ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक भी बरामद की गयी है.

गिरफ्तार आरोपियों पर 19 अक्टूबर को एक निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूटपाट करने का आरोप है. गिरफ्तार सभी 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से लौट रहे भाई-बहन को रौंदा, लड़की की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details