संतकबीर नगर:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
संत कबीर नगर: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन - पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े
संतकबीर नगर जिले में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने शहर भर में रैली निकाली और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद शहर का है. शुक्रवार को सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर रैली निकाली. रैली में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. सपा नेता जयराम पांडे के नेतृत्व में पूरे शहर में रैली निकालते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
बढ़ते दामों को लेकर किसान परेशान
सपा नेता जयराम पांडे ने कहा कि मोदी सरकार ने 18 दिन में 18 बार लगभग पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं, जबकि यह आम जनता के लिए बिल्कुल सही नहीं है. एक तरफ जनता कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से परेशान है, तो वहीं बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की मार जनता पर पड़ रही है. समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसान विरोधी केंद्र सरकार के बारे में लोगों को जागरूक करेगा.