संत कबीर नगर: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेईई और नीट की परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा को निरस्त करवाने की मांग की. साथ ही छात्रों के ऊपर दर्ज मुकदमों को खत्म कराने की मांग भी की. मांगें पूरी न होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में वृहद आंदोलन की चेतावनी दी.
सरकार JEE और NEET परीक्षा कराने की तैयारी में है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. संत कबीर नगर जिले में भी सोमवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता रामा यादव के नेतृत्व में दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.