संत कबीर नगर: संत कबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के 4 साल बेमिसाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ है. जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. सपा के प्रदर्शन को देखते हुए जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
भाजपा के 4 साल बेमिसाल पर सपा का प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों गिरफ्तार - संत कबीर नगर खबर
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी का 4 साल बेमिसाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ तो वहीं, वहीं, जिले में सपा कार्यकर्ता 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का विरोध करते हुए पोल खोल अभियान चलाते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा के इस प्रदर्शन को देखते हुए जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![भाजपा के 4 साल बेमिसाल पर सपा का प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों गिरफ्तार सपा का संत कबीर नगर में प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11071255-112-11071255-1616142118873.jpg)
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 साल पूरा होने के बाद जिले में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकार के कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. वहीं, जिले में सपा कार्यकर्ता 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का विरोध करते हुए पोल खोल अभियान चलाते हुए जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा के प्रदर्शन को देखते हुए सपा नेताओं के घर पुलिस की तैनाती की गई है. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष गौहर अली समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
प्रदर्शन के दौरान सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, सरकार के 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम को आयोजित कर जनता को गुमराह कर रही है. जिस कार्य को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किया गया है उसी कार्य को भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल में दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है. पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. जिस को रोकने में सरकार पूरी तरीके से विफल है. प्रदेश की सड़कें पूरी तरीके से गड्ढा युक्त हैं. फिर भी सरकार 4 साल बेमिसाल का कार्यक्रम बनाकर जनता के विश्वास के साथ धोखा कर रही है.