संत कबीर नगर:बलिया कांड और प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में जंगलराज कायम है. प्रदेश सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है. प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं.
बलिया गोलीकांड: संत कबीर नगर में सपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन - बलिया गोलीकांड का विरोध
यूपी के संत कबीर नगर में जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलिया गोलीकांड के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बलिया की घटना को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए बलिया में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर है. जिस तरीके से भरी पंचायत में बलिया में प्रशासनिक अफसरों के सामने हत्या की गई है, यह बेहद ही शर्मनाक है. प्रदेश की भाजपा सरकार इस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल है. प्रदेश में लगातार लूट, चोरी, दुष्कर्म और हत्या जैसे अपराध बढ़ रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बलिया के आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए और प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को रोका जाए, नहीं तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.