संत कबीर नगर:जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के भाई के गोदाम पर प्रशासन ने छापेमारी करते हुए अनाज बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के खिलाफ 419 और 420 का मुकदमा दर्ज किया था. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. कार्यकर्ताओं ने रविवार को सपा कार्यालय पर बैठक करते हुए सत्ता के दबाव में प्रशासन पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी ने बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बसपा से जिला पंचायत का चुनाव जीते कृष्ण चौरसिया को जॉइन कराते हुए भारतीय जनता पार्टी उनको अपना प्रत्याशी बना सकती है. वहीं, कल समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के भाई के खाद्यान्न गोदाम पर छापेमारी करते हुए प्रशासन ने खाद्यान्न बरामद कर सपा जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके आक्रोशित कार्यकर्ताओं में सपा कार्यालय पर बैठक कर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर सत्ता का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को निराधार बताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जिला अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
जिला अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमे से सपाई नाराज, बैठक कर बनाई रणनीति
संत कबीर नगर जिले में सपा जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर कार्यकर्ताओं ने आज बैठक कर सत्ता के दबाव में प्रशासन पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
पढ़ें:अनुप्रिया ने भाजपा से मां के लिए मांगी एमएलसी सीट, ताकि एक हो सके परिवार
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता की हनक बना रही है. सत्ता की हनक के बल पर प्रशासन पर दबाव बनाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों को बिना मांगे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है, जो कहीं न कहीं जिला पंचायत सदस्यों को नजरबंद करने की सरकार कोशिश कर रही है. समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता इसका पूरा विरोध करता है और सोमवार को पूरे मामले में डीएम से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा. प्रशासन द्वारा इसी तरीके से सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया तो प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन किया जाएगा.