संतकबीरनगर:समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड व युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. दर्जनों की संख्या में पहुंचे सपा कार्यकर्ता एडीएम संजय कुमार पांडे के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए. इस दौरान कई कार्यकर्ता बिना मास्क के थे. कार्यकर्ताओं ने देश से भ्रष्टाचार, गरीबी मिटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजीम खान और युवजन सभा के जिला अध्यक्ष रामा यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपर जिला अधिकारी संजय पांडे के सामने ही सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
संतकबीरनगर: ADM के सामने सपाइयों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - santkabirnagar latest news
यूपी के संतकबीरनगर जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.
मौके पर मौजूद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अजीम खान ने कहा कि भाजपा की सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. युवा बेरोजगार हो रहे हैं. लेकिन सरकार इस पर कोई भी पहल नहीं कर रही है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है, तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.