संतकबीरनगर: जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष पद को लेकर सपा के दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं. हालांकि जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने पार्टी कार्यालय पर मीटिंग के बाद जगत जायसवाल को सपा समर्थित उम्मीदवार घोषित किया. लेकिन पहले से घोषित प्रत्याशी पवन छाबड़िया भी अपने आप को सपा का प्रत्याशी बताते हुए चुनावी प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि जिले में सात नगर पंचायत के साथ एक खलीलाबाद नगरपालिका परिषद है, जिसमें 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होना है. लेकिन समाजवादी पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर लगातार विरोध के सुर उठते नजर आरहे हैं. खलीलाबाद नगरपालिका परिषद की सीट से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं. सबसे पहले जगत जायसवाल को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन और आखिरी घंटे में जगत जायसवाल का टिकट काटकर पवन छापड़िया को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में बगावत शुरू हो गई.
इसके बाद सपा जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम की अगुवाई में पार्टी के कई नेता लखनऊ मुख्यालय पहुंचे. यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर पवन छापड़िया की जगह जगत जायसवाल को पुनः उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की जिसपर शीर्ष नेतृत्व में हामी भर दी. इसके बाद खलीलाबाद के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष ने तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर जगत जायसवाल को सपा समर्थित उम्मीदवार घोषित कर दिया. क्योंकि नामांकन के आखिरी दिन पवन छापड़िया ने सिंबल दाखिल किया था. इस लिहाज से पवन छापड़िया सपा के उम्मीदवार थे और जगत जायसवाल निर्दल हो गए थे. फिलहाल पार्टी ने जगत जायसवाल को सपा का मानकर उनके साथ तो लग गए हैं लेकिन सिंबल का पेंच अभी भी फंसा हुआ है.