ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: सपा नेताओं ने गोरखपुर क्षेत्र के दारोगा पर लगाया अवैध वसूली का आरोप - गोरखपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में सपा नेताओं ने गोरखपुर क्षेत्र के एक दारोगा पर संतकबीर नगर क्षेत्र में आकर ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है. सपा नेताओं ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

सपा नेताओं ने एसपी से लगाई गुहार.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: गोरखपुर जिले के एक दारोगा पर संतकबीर नगर के बॉर्डर में आकर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. सपा नेताओं ने दारोगा पर ग्रामीणों को परेशान करने और वसूली करने का आरोप लगाया है. एसपी से शिकायत करते हुए सपा नेताओं ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

सपा नेताओं ने एसपी से लगाई गुहार.

क्या है मामला:

  • धनघटा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से सटे गोरखपुर की सीमा भी प्रारंभ होती है.
  • यहां बेलघाट कुरी बाजार चौकी पर तैनात दारोगा राम आशीष मिश्रा आरोप लगा है.
  • दारोगा पर संतकबीर नगर की सीमा में घुसकर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.
  • दारोगा राम आशीष मिश्रा पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगा है.
  • इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने दारोगा के खिलाफ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

दारोगा द्वारा संतकबीरनगर सीमा में घुसकर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. गांव के लोगों को परेशान कर उनसे अवैध वसूली की जा रही है. विरोध करने पर दारोगा द्वारा लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है.
-गौहर अली खान, जिलाध्यक्ष, सपा

सपा नेताओं का आरोप है कि दारोगा ने समाजवादी पार्टी के धनघटा विधानसभा अध्यक्ष जयराम यादव को चेकिंग के दौरान भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. वहीं एसपी ब्रजेश सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details