संतकबीरनगर: गोरखपुर जिले के एक दारोगा पर संतकबीर नगर के बॉर्डर में आकर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. सपा नेताओं ने दारोगा पर ग्रामीणों को परेशान करने और वसूली करने का आरोप लगाया है. एसपी से शिकायत करते हुए सपा नेताओं ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
क्या है मामला:
- धनघटा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से सटे गोरखपुर की सीमा भी प्रारंभ होती है.
- यहां बेलघाट कुरी बाजार चौकी पर तैनात दारोगा राम आशीष मिश्रा आरोप लगा है.
- दारोगा पर संतकबीर नगर की सीमा में घुसकर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है.
- दारोगा राम आशीष मिश्रा पर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगा है.
- इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने दारोगा के खिलाफ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.