संतकबीर नगर :यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है. आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सभी राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने के लिए हर स्तर पर चुनावी विसात बिछाने में लगे हैं. आगामी चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए सभी पार्टियां एक-दूसरे की कमियां उजागर कर रहीं हैं.
इस चुनावी समर में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा शुक्रवार को संतकबीर नगर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने 2022 के चुनाव में सपा की जीत का दावा ठोंका. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की आवाम बीजेपी की सरकार से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है.
यूपी में अपराध का बोलबाला है, किसान और नौजवान सड़कों पर आ गए हैं. विकास के नाम पर बीजेपी ने सिर्फ प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है. अनीश रजा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा 400 सीटें जीतेगी और सरकार बनेगी. बता दें कि गोरखपुर जिले से 13 नवंबर को सपा की रथ यात्रा निकलेगी. मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा रथ यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में संतकबीर नगर जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.