उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगरः सपाइयों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

यूपी के संत कबीर नगर जिले में सपाइयों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. साथ ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किया. सड़क पर प्रदर्शन करते समय सपाइयों ने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

etv bharat
बेरोजगारी दिवस पर सरकार का विरोध करते सपा कार्यकर्ता

By

Published : Sep 17, 2020, 7:52 PM IST

संत कबीर नगरःजिले में समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही हाथ में कटोरा लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों से भीख मांगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया और सड़कों पर कटोरा लेकर भीख मांगते हुए जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सपा कार्यकताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अब तक कुछ नहीं किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी की मार झेलते हुए भीख मांगने पर मजबूर है. ऐसे में समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्र और प्रदेश सरकार को जगाने के लिए भीख मांगकर प्रदर्शन कर रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details