संत कबीर नगरःजिले में समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही हाथ में कटोरा लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों से भीख मांगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
संत कबीर नगरः सपाइयों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया - सपा का विरोध
यूपी के संत कबीर नगर जिले में सपाइयों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. साथ ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किया. सड़क पर प्रदर्शन करते समय सपाइयों ने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया और सड़कों पर कटोरा लेकर भीख मांगते हुए जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सपा कार्यकताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अब तक कुछ नहीं किया.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश का युवा बेरोजगारी की मार झेलते हुए भीख मांगने पर मजबूर है. ऐसे में समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्र और प्रदेश सरकार को जगाने के लिए भीख मांगकर प्रदर्शन कर रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.